बिहार : जमुई मेें दो लोगों की गोली मारकर हत्या

जमुई : बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थानांतर्गत मोहनपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने आज बताया कि मृतकों में मोहनपुर गांव के शिव विश्वकर्मा और उनके समधी बमभोली विश्वकर्मा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शिव विश्वकर्मा और उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 10:30 PM

जमुई : बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थानांतर्गत मोहनपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने आज बताया कि मृतकों में मोहनपुर गांव के शिव विश्वकर्मा और उनके समधी बमभोली विश्वकर्मा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शिव विश्वकर्मा और उनके समधी बमभोली विश्वकर्मा के साथ बीती रात्रि एक कमरे में सोये थे. देर रात करीब दो अज्ञात हमलावार दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गये. शिव विश्वकर्मा और उनके समधी के कनपट्टी में गोली मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.