ऋषभ राज ने किया बिहार का नाम रोशन, एम्स की प्रवेश परीक्षा की ऑल इंडिया रैंकिंग में मिला छठा स्थान, बिहार के टॉपर बने

पटना : झाझा के ऋषभ राज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में ओबीसी कैटेगरी से देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्हें मिले कुल प्राप्तांक का पर्सेंटाइल 99.9985767 है. हालांकि, ऑल इंडिया रैंकिंग में उन्हें छठा स्थान मिला है. ऋषभ को बिहार के अभ्यर्थियों में सर्वोच्च स्थान मिला हैं.... संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 4:58 PM

पटना : झाझा के ऋषभ राज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में ओबीसी कैटेगरी से देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्हें मिले कुल प्राप्तांक का पर्सेंटाइल 99.9985767 है. हालांकि, ऑल इंडिया रैंकिंग में उन्हें छठा स्थान मिला है. ऋषभ को बिहार के अभ्यर्थियों में सर्वोच्च स्थान मिला हैं.

संत जोसेफ हाईस्कूल से पढ़ाई करनेवाले ऋषभ राज शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. 10वीं की परीक्षा में उन्हें 96.8 फीसदी अंक मिले थे. उसके बाद उन्होंने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक उन्होंने हासिल किया था.

जमुई जिले के झाझा प्रखंड निवासी अजित वर्णवाल एवं रेखा देवी के पुत्र ऋषभ राज पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते हैं. ऋषभ के पिता व्यवसायी और उनकी माता गृहिणी हैं. ऋषभ की बड़ी बहन धनबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (आइएसएम) से आइआइटी कर रही हैं.