Bihar crime: आगे-आगे शराब तस्करों की गाड़ी पीछे-पीछे पुलिस, जानें किसकी हुई जीत

जमुई जिला उत्पाद पुलिस (Jamui Excise Police) ने एक बार फिर बड़े ही नाटकीय ढंग से झारखंड से लाई जा रहा है विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि इस दौरान दो शराब कारोबारी उत्पाद पुलिस को बड़े ही फिल्मी अंदाज में चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे.

By Prabhat Khabar | August 23, 2022 3:11 AM

जमुई: जिला उत्पाद पुलिस ने एक बार फिर बड़े ही नाटकीय ढंग से झारखंड से लाई जा रहा है विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि इस दौरान दो शराब कारोबारी उत्पाद पुलिस को बड़े ही फिल्मी अंदाज में चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. लेकिन उत्पाद पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

चकमा देकर भागे तस्कर

इस बाबत जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारे द्वारा जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर नीमारंग के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान झारखंड की तरफ से आ रही एक वाहन को जब हमने रुकन का इशारा किया तब वाहन का चालक हम सब को चकमा देकर वहां से भाग निकला, लेकिन हमने उसका पीछा किया तथा उसे शहर के साईं मंदिर मार्ग में उन्हें पकड़ लिया गया.

सात कार्टन विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों के वाहन का पीछा किया गया तो, आरोपियो ने गाड़ी को लॉक कर दिया तथा वाहन से कूदकर भाग निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान एक तस्कर हमारी पकड़ में आ गया. पुलिस ने बताया कि हमने उक्त वाहन को जब्त कर लिया है तथा जब वाहन की तलाशी ली गई तब उससे सात कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही फरार अन्य दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version