IPL Auction 2026 में बिहार के इन चार खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, वैभव सूर्यवंशी का क्या हुआ?

IPL Auction 2026: IPL 2026 ऑक्शन में इस बार बिहार की धड़कनें भी तेज होंगी. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी में बिहार के चार युवा खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे. सभी की नजरें इन उभरते सितारों पर टिकी हैं, जो बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा साबित करने को तैयार हैं.

By Abhinandan Pandey | December 11, 2025 5:44 PM

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 ऑक्शन इस बार बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए उम्मीदों का बड़ा मौका लेकर आ रहा है. 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होने वाली इस नीलामी में दुनिया भर के 350 खिलाड़ियों के बीच बिहार के चार युवा सितारे भी अपनी प्रतिभा का दम दिखाने उतरेंगे.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भेजी गई सूची में जिन नामों को जगह मिली है, उनमें तेज गेंदबाज साकिब हुसैन, मोहम्मद इजहार, साबिर खान और विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन सौरभ शामिल हैं. इसके अलावा, बिहार के ही वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है.

CSK के लिए नेट बॉलर रह चुके हैं साकिब

गोपालगंज के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज साकिब हुसैन लगातार दो सीजन से फ्रेंचाइजी टीमों की नजरों में बने हुए हैं. 2024 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और वह चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर भी रह चुके हैं. अब तक खेले 6 फर्स्ट क्लास और 12 टी-20 मुकाबलों में साकिब ने अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं.

2024 और 2025 में ऑक्शन पूल में शामिल थे बिपिन सौरभ

औरंगाबाद के सत्येंद्र नगर के रहने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन सौरभ भी एक बार फिर नीलामी में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. 2024 और 2025 में भी वे ऑक्शन पूल में शामिल थे, हालांकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. बिपिन ने बिहार की ओर से 26 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट-ए और 30 टी-20 मैच खेले हैं. वे अंडर-19 स्तर पर पूरे बिहार में 19 जिलों में हाई स्कोरर रहने का रिकॉर्ड भी रखते हैं, जिसने उनकी प्रतिभा को लगातार सुर्खियों में रखा है.

राजस्थान रॉयल्स के नेट बॉलर रहे हैं साबिर खान

मोतिहारी के तेज गेंदबाज साबिर खान का नाम भी इस बार लिस्ट में शामिल किया गया है. इससे पहले भी वे IPL 2022 के ऑक्शन तक पहुंच चुके हैं और RCB के कैंप में बुलाए गए थे. पिछले सीजन में वे राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े रहे, जहां उनके कौशल ने उन्हें फिर चर्चा में ला दिया.

मोहम्मद इजहार की क्या है उपलब्धि

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इजहार भी IPL 2026 ऑक्शन लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इजहार IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट गेंदबाज रह चुके हैं. हाल ही में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 4 विकेट झटके थे.

इन चारों खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी सिर्फ एक मौका नहीं, बल्कि अपना क्रिकेट करियर नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है. बिहार के क्रिकेट फैंस की निगाहें अबू धाबी में होने वाले इस बड़े इवेंट पर टिकी रहेंगी. जहां ये युवा खिलाड़ी अपने हुनर से टीम मालिकों के सामने अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे.

Also Read: Lalu Family Controversy: ‘हर बेटी का मायके पर हक…’, तेजस्वी संग विवाद के बाद रोहिणी आचार्य का X पर भावुक पोस्ट