Indian Railways: समर स्पेशल ट्रेनों ने नियमित ट्रेनों की स्पीड पर लगायी ब्रेक, जानें कौन सी ट्रेन कितनी लेट

Indian Railways: गर्मी छुट्टी और लग्न को देखते हुए लोग एक शहर से दूसरे शहर ट्रेनों के जरिये पहुंच रहे हैं. अधिकतर लोगों का सहारा भारतीय रेल ही है, लेकिन बिहार के रास्ते या बिहार से अलग-अलग शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनें पांच-पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2023 8:02 AM

Indian Railways: गर्मी छुट्टी और लग्न को देखते हुए लोग एक शहर से दूसरे शहर ट्रेनों के जरिये पहुंच रहे हैं. अधिकतर लोगों का सहारा भारतीय रेल ही है, लेकिन बिहार के रास्ते या बिहार से अलग-अलग शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनें पांच-पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, पुणे, रायपुर जैसे शहरों के लिए पटना या बिहार के दूसरे हिस्से से जाने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. इससे सबसे ज्यादा तकलीफ उनलोगों को झेलनी पड़ रही है, जो जनरल या फिर स्लीपर क्लास से यात्रा कर रहे हैं. 40 डिग्री तापमान के बीच स्लीपर या जनरल क्लास से सफर करना आम मुसाफिरों के लिए परेशानी का बड़ा सबब है.

सात घंटे तक लेट चल रही हैं ट्रेन

गर्मी छुट्टी और लग्न को देखते हुए इस वक्त पूरे देश में 6369 समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं और इस वजह से ट्रैक पर ट्रेनों का लोड काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि कुछ महीने पहले तक समय से चलने वाली ट्रेनें अब घंटों देरी से चल रही हैं. इनमें से कई ट्रेनें ऐसी थीं, जो रास्ते में 7 घंटे की देरी से चल रही थी.एक तरफ रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेनों की संख्या अधिक होने से नियमित ट्रेनें 6-6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल

ट्रेनों की लेटलतीफी

ट्रेन खुलने की तारीख- प्रारंभिक स्टेशन- गंतव्य स्टेशन- कितने घंटे की देरी

12368 विक्रमशीला एक्स 18 मई भागलपुर आनंदविहार 3 घंटे 5 मिनट

13287 साउथ बिहार एक्स 18 मई दुर्ग राजेंद्रनगर 3 घंटे 14 मिनट

———

15946 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक

एक्सप्रेस) 17 मई डिब्रुगढ़ मुंबई 5 घंटे 54 मिनट

12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्यतिलक

एक्सप्रेस 18 मई पाटलिपुत्र मुंबई 2 घंटे 7 मिनट

22405 भागलपुर-गरीबरथ 18 मई भागलपुर आनंद विहार 6 घंटे

22449 पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति 17 मई गुवाहाटी नयी दिल्ली 4 घंटे 10 मिनट

12321 अर्चना एक्सप्रेस 16 मई हावड़ा जम्मूतवी 3 घंटे 54 मिनट

12150दानापुर-पुणे 17 मई दानापुर पुणे 4 घंटे 43 मिनट

12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 17 मई राजगीर नई दिल्ली 6 घंटे 18 मिनट

Next Article

Exit mobile version