Indian Railways/IRCTC/Train News : पाटलिपुत्र सहित कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के मद्देनजर पूर्व से चलायी जा रही कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों का संचलन दिवस, ठहराव, समय एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगा.

By Prabhat Khabar | December 25, 2020 11:22 AM

छपरा. रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के मद्देनजर पूर्व से चलायी जा रही कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों का संचलन दिवस, ठहराव, समय एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगा. पाटलिपुत्र सहित कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

02587 गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 22 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा. 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा.

05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा. 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 23 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा.

02581 मंडुवाडीह-नयी दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 31 मार्च तक किया जायेगा. 02582 नयी दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर एक अप्रैल तक किया जायेगा.

इसी प्रकार 02530 लखनऊ जं.-पाटिलीपुत्र विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जायेगा. इस गाड़ी का ठहराव एक जनवरी से एकमा स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है.

02529 पाटिलीपुत्र-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जायेगा. इस गाड़ी का ठहराव एक जनवरी से एकमा स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है.

05023 गोरखपुर-यषवन्तपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा. 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर एक अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा.

05005 गोरखपुर-देहरादून द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को किया जायेगा. 05006 देहरादून-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर एक अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को किया जायेगा.

05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार कोे किया जायेगा. 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा.

05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा. इस गाड़ी का ठहराव एक जनवरी से राजा की मंडी स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है.

05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. इस गाड़ी का ठहराव एक जनवरी से राजा की मंडी स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है. यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version