भागलपुर रेलवे की जुलाई महीने में बंपर हुई कमाई, एक महीने में 2.55 करोड़ की हुई कमाई

जुलाई महीने में भागलपुर रेलवे ने बंपर कमाई की है. रेलवे ने 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये सामान्य महीनों में रेलवे की कमाई से काफी ज्यादा है. गौरतलब है कि दो साल कोरोना के कारण भागलपुर रेलवे को राजस्व में काफी नुकसान हुआ था. इस बार श्रावणी मेला में जुलाई में रेलवे के आय में काफी वृद्धि हुई.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2022 6:46 AM

दो साल से कोरोना के कारण भागलपुर रेलवे को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ा. पहले के एक साल में ट्रेन पूरी तरह बंद रही, दूसरे साल के कोरोना में कुछ ट्रेन चली लेकिन स्पेशल बन कर. दो साल कोरोना महामारी के कारण सावन मेला भी नहीं लगा. सावन मेला में रेलवे के आय में भी बढ़ोतरी होती थी. इस बार श्रावणी मेला में जुलाई में रेलवे के आय में काफी वृद्धि हुई. जुलाई में भागलपुर रेलवे स्टेशन को 2.55 करोड़ रूपये की कमाई हुई. यह सामान्य दिनों की एक माह की कमाई से काफी ज्यादा है.

मालदा डिवीजन में सबसे अधिक आय देने वाला स्टेशन है भागलपुर

वहीं सावन मेला की बात छाेड़ दे तो इसके बाद भी मालदा डिवीजन में सबसे अधिक आय देने वाला भागलपुर रेलवे स्टेशन है. भागलपुर रेलवे स्टेशन को एवन स्टेशन का दर्जा भी मिला हुआ है. हाल के दिनों में भागलपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा बढ़ी है. यात्रियों के लिए लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ी भी लगा है. स्वचालित सीढ़ी लग जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है. प्लेटफॉर्म पर भीड़ न लगे इसके लिए यात्रियों को स्टेशन बाहर जाने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर न आकर सीधे स्टेशन परिसर के बाहर वाले हिस्से में उतर जाते हैं.

रेलवे ने सुविधाओं का किया विस्तार

भारतीय रेल ने भागलपुर में यात्री सुविधाओं का काफी विकास किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर साफ-सफाई, और टिकट वेंडिग मशीन लगायी गयी है. इसके साथ ही स्टेशन की सुविधाओं को काफी बढ़ा दिया गया है. पिछले सात महीने में भागलपुर में अपने माता पिता से बिछड़े और भूले-भटके मासूम सहित 152 बच्चों को रेलवे चाइल्डलाइन ने बरामद किया है. इन्हें सीडब्यूसी के आदेश से बरामद इन बच्चों में 80 को बाल गृह, बालिका गृह व शिशु गृह में भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version