प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी को पति ने रास्ते से हटाया, वारदात को छिपाने के लिए रची फिल्मी कहानी

Bihar crime: मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी को एक सनकी पति ने निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 6, 2022 10:13 PM

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर विन्देश्वर साह ने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी नीतू देवी (35) की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतका के शव को गले में रस्सा बांधकर शव को छप्पर से लटका दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.

घटना के बाद ससुराल पक्ष को लोग हुए फरार

पूर्व मुखिया सीताराम राय, पंसस बबलू शर्मा, भाजपा नेता बेचन राय, पूर्व मुखिया पति हरिश्चंद्र साह आदि लोगों ने मामले की सूचना मायके वालों को दी. मृतक महिला के पिता हीरा साह ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी. प्रशिक्षु डीएसपी सह सकरा थानाध्यक्ष ऐ एस मुर्तुजा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद मृतका के पति, देवर, सास, देवरानी घर छोड़कर फरार है.

दूसरी महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मृतका के पिता वैशाली जिला के वलिगांव निवासी हीरा साह ने बताया कि मृतका के पति विन्देश्वर साह का दूसरे महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिस पर मृतक महिला हमेशा विरोध करती थी. इस पर उसके साथ मारपीट करता था. इसको लेकर कई बार मुखिया, सरपंच के साथ पंचायत भी हो चुकी है. गुरुवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसपर गला दबा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ है.

पूर्व में भी कर चुका है पहली पत्नी की हत्या

चकरावे मनियारी निवासी विन्देश्वर साह गांव में ही कचरा दुकान चलाता है. वह 15 वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के कारण ही पहली पत्नी की हत्या कर चुका है. उस समय समाज के बीच महापंचायत के बाद मामला को रहा दफा कर दिया गया था. उसके बाद उसने दूसरी शादी वलिगांव निवासी हीरा साह की पुत्री नीतू से की थी. उससे दो लड़का एवं एक लड़की भी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह सकरा थानाध्यक्ष ऐ एस मुर्तुजा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version