Purnia Accident: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, 9 लोगों की मौत

Purnia Accident: घटना पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल की है. अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास यह सड़क हादसा हुआ है. सभी मृतक शादी विवाह का रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2022 10:17 AM

Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार की देर रात में बेटी की शादी का तिलक कर लौट रहे लोगों से भरी स्कॉर्पियों पानी भरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की रात 2 बजे की हैं. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल की है. अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास यह सड़क हादसा हुआ है. सभी मृतक शादी विवाह का रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी देते हुए बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि 9 लोगों का शव अभी तक निकाला गया है. ये सभी लोग बेटी का तिलक करने खपड़ा ताराबाड़ी गये थे. वहां से अपने गांव किशनगंज जिले के नूनिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. बताया जा रहा कि अचानक आए मोड़ के कारण स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई. जिसमें अब तक 9 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है. हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर मौजूद हैं. सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. यह देर रात की घटना है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सभी मृतक किशनगंज प्रखण्ड के नुनिया महीन गांव के है

स्कॉर्पियो में सवार 10 में से 8 लोगों की मौत मौके पर हो गई. जबकि दो लोगों को जिंदा निकाल गया. लेकिन कुछ ही देर बाद एक और की मौत हो गयी. जिसके बाद मृतकों की संख्या 9 हो गयी. सभी मृतक किशनगंज प्रखण्ड के नुनिया महीनगांव के है. मृतक में महीनगांव के पूर्व मुखिया के एक पुत्र भी शामिल है. बतादें कि स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से गांव वालों को आवाज सुनाई दी. जिससे गांव वाले मौके पर पहुंचे और अनगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने स्कार्पियो के अंदर से फंसे एक एक कर सभी शवों को बाहर निकाला.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version