Bihar Rain Alert: बिहार के 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार शाम को प्रदेश के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि बारिश के दौरान कई जिलों में ठनका भी गिर सकता है.
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें कैमूर, जमुई, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सिवान, सीतामढ़ी, रोहतास, गया और बेगूसराय का नाम शामिल है.
ठनका गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, बिजली गिरने और वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है. उत्तर बिहार के सभी जिलों में बादलों के बने रहने और मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई गई है.
राजधानी पटना में हुई बारिश
पटना में मौसम की बात करें तो, मंगलवार को राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई. इसके साथ ही पूरे दिन इसी तरह मौसम बना रहा. बारिश के कारण पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस वाली गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
19 सितम्बर तक नहीं मिलेगी राहत
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले 3 दिनों तक यानी शुक्रवार तक बिहार के किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में भारी वर्षा होगी. वहीं, बिहार के अधिकांश उत्तरी जिलों और दक्षिण जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. ऐसे मौसम में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे पप्पू यादव! 2015 में कोशिश हुई थी नाकाम
