hajipur mews. बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा राजद ने फूंका सरकार का पुतला

कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव ने किया

By Shashi Kant Kumar | May 5, 2025 10:39 PM

हाजीपुर. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटना के विरोध में युवा राजद ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल कर कड़ा विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया. निर्दोष यादव ने पुतला दहन के बाद कहा की वैशाली जिला में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है. प्रशासन दारू और बालू के मुद्दों पर ध्यान दे रहा है, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा और जीवन की संवेदना को नजरअंदाज कर रही है. शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना नगर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. उन्होंने सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने. परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने, 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग सरकार से की है.

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शहबाज सिद्दीकी ने किया, पुतला दहन में किसान प्रकोष्ठ के राकेश रमन चौबे, इंद्रदेव भगत, बलराम गिरी, छात्र राजद के शादान, मो अमजद, तारकेश्वर पंडित, विमल किशोर राय, सुबोध कुमार, रामलाल राय, अमित यादव, डॉ अरुण सिंह, निक्कू यादव, टूटू कुमार, अभिनव आनंद, रणवीर राम, नित्यानंद सरोज, रोशन चौरसिया, धर्मेंद्र चौधरी, रमेश चौधरी, कन्हैयालाल सिंह, मो आशफी, बलराम गिरी, मो नसीम, रणवीर राम, मो शमशाद, गुड्डू यादव, अंटू, निरज सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है