hajipur news. मेला घूमने गये युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या का आरोप

महिसौर थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद चौक के समीप सड़क किनारे मिला शव, मृतक की पहचान तीसीऔता थाना क्षेत्र के नारी कला गांव निवासी रामाशंकर झा के 33 वर्षीय पुत्र शशिभूषण कुमार उर्फ नटवर के रूप में हुई

By SHEKHAR SHUKLA | October 3, 2025 7:26 PM

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद चौक के समीप एक युवक का शव गुरुवार अहले सुबह सड़क किनारे पड़ा पाया गया. सड़क किनारे युवक का शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही सैकड़ा की संख्या में लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना महिसौर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची महिसौर थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान तीसीऔता थाना क्षेत्र के नारी कला गांव निवासी रामाशंकर झा के 33 वर्षीय पुत्र शशिभूषण कुमार उर्फ नटवर के रूप में हुई. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शशिभूषण दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. दुर्गा पूजा को लेकर बीते 22 सितंबर घर आया था शशिभूषण. बुधवार की शाम नवमी के दिन शशिभूषण गांव के ही अपने दो दोस्त मंजेश झा और मनीभूषण झा के साथ बाइक से मेला घूमने के लिए निकला था. अहले सुबह महिसौर थाने से फोन आया था कि आपके पुत्र का शव महिसौर थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद चौक के समीप पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में युवक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

प्रोमोशन बनी हत्या की वजह

इस संबंध में मृतक के पिता रामाशंकर झा ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए महिसौर थाने में मामला दर्ज कराया. आवेदन में आरोप लगाया कि नटवर दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसकी कंपनी में गांव के ही गणेश झा और मनीभूषण झा भी काम करता है. पिछले वर्षों शशिभूषण का कंपनी में प्रमोशन हुआ था. जिसके बाद से मंजेश झा और मनीभूषण उससे जलने लगे थे. दोनों से जलन की भावना से मेला घुमाने के बहाने शशिभूषण को ले गए और उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. मृतक के परिजनों से जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों आक्रोशित होकर बोला की मुझे कुछ पता नहीं है और उसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है