hajipur news. दूसरे दिन भी नहीं मिला गंगा नदी में डूबा युवक
युवक की पहचान रामपुर करारी गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई
राघोपुर . जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर करारी गांव स्थित भुईया स्थान घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान बीते मंगलवार की सुबह डूबे युवक का शव दूसरे दिन बुधवार को नहीं मिला. एसडीआरएफ ने बुधवार को दिनभर गंगा में करीब 15 किलोमीटर सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन शाम तक छात्र का पता नहीं चल पाया. छात्र के डूबने के बाद परिजन एवं ग्रामीण दो दिनों से नदी किनारे पर जुटे हैं. गौरतलब हो कि बीते मंगलवार की सुबह अर्घ देने के दौरान एक युवक डूब गया. छात्र के डूबते देख लोगों ने शोर मचाया. मौके पर आसपास के लोग जुट गए. युवक की पहचान रामपुर करारी गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई. इस संबंध में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि रामपुर करारी गांव में छठ पूजा के दौरान एक युवक डूब गया था. बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन किया, लेकिन शव नहीं मिला. गुरुवार को शव की खोजबीन करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
