hajipur news. युवक को गोली मारकर 6.40 लाख रुपये की लूट

औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक लीची जूस फैक्ट्री के समीप की घटना

By SHEKHAR SHUKLA | July 21, 2025 8:20 PM

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक लीची जूस फैक्ट्री के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े गल्ला व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर 6.40 लाख रुपये लूट लिया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो चुके थे. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायल सुबोध साह बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुसीयारी गांव निवासी हरि जीवन साह का 35 वर्षीय पुत्र है.

लूट के दौरान घायल कर्मी के साथ बाइक पर बैठे दूसरे कर्मी शंकर कुमार ने बताया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द स्थित दाल मील में सुबोध साह मुंशी का काम करते हैं. सोमवार की दोपहर सुबोध कुमार के साथ 6.40 लाख रुपये लेकर बाइक से पासवान चौक स्थित इंडियन बैंक में जमा करने जा रहा थे. इसी दौरान लीची जूस फैक्ट्री के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया. जब तक सुबोध कुछ समझ पाते एक बदमाश ने सुबोध पर पिस्टल तान दिया और रुपये से भरा बैग लूटने का प्रयास करने लगे. सुबोध ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने गोली चला दी.

गोली सुबोध के कमर के नीचे लगी है. गोली लगते ही सुबोध खून से लथ-पथ होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. भागने के क्रम में वे बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गये. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.

लूट की घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी

औद्योगिक थाना क्षेत्र में गल्ला व्यवसायी के कर्मी को बदमाशों द्वारा गोली मारकर 6.4 लाख रुपये लूटे की घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर घायल कर्मी से पूछताछ कर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक जूस फैक्ट्री के समीप बदमाशों द्वारा एक दाल मील के कर्मी को गोली मारकर 6 लाख रुपये लूट लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही घटना में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा

सुबोध कुमार, एसडीपीओ, सदर-1, हाजीपुर

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है