hajipur news. नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, खोजबीन जारी
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गंगा नदी में स्नान के दौरान हुआ हादसा
बिदुपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक नदी में डूब गया. युवक को नदी में डूबते देख लोगों के शोर मचाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी पंकज सिंह का 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में लोग कटहरिया गंगा घाट पर पर पहुंचे थे. इस दौरान शिवम भी स्नान करने के लिए घाट पर आया था. शिवम नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा. स्थानीय गोताखोर और नाविक के सहारे नदी में डूबे युवक की खोजबीन की गयी, मगर युवक का कुछ भी पता नहीं चला सका. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर पुलिस और अंचल अधिकारी को दी. सूचना मिलने के बाद बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची कर घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी. सूचना पाते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर नदी में डूबे युवक के खोजबीन में जुट गयी. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम युवक के खोजबीन की, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका. इधर युवक के नदी में डूबने की सूचना के बाद युवक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. देर शाम तक युवक के परिजन घाट पर ही थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
