hajipur news. पंखा चालू करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

महिसौर थाना क्षेत्र के यदुनंदनपुर गांव की घटना, देवेंद्र पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार पासवान के रूप में हुई पहचान

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 22, 2025 6:27 PM

हाजीपुर. जंदाहा प्रखंड की महिसौर थाना क्षेत्र के यदुनंदनपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के यदुनंदनपुर गांव निवासी देवेंद्र पासवान का 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार पासवान के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. लोगों ने बताया कि युवक के माता -पिता मजदूरी के सिलसिले में देहरादून में रहते हैं. घर पर युवक अपनी पत्नी के साथ रहता था. शुक्रवार की दोपहर पंखा चालू करने गया. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया. करेंट लगने से युवक बुरी तरह झुलस चुका था. चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. पत्नी अंजली के आंसू थम नहीं रहे है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू, मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ जीतू राय, श्रवण सहनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध राम, रत्नेश दास, प्रेमलाल व्यास, आदि लोगों ने मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है