HAJIPUR news. ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग पर कुशहर चौक के समीप बुधवार को
महुआ. महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग पर कुशहर चौक के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डगरु गांव निवासी सुरेंद्र साह का 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. परिजन के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने के बाद पुलिस लौट गयी. जानकारी के अनुसार श्रवण बाइक से कहीं जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए महुआ अनुमंडल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उसके बाद परिजनों ने शव को घर ले गये. सूचना मिलते ही गश्ती टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
