hajipur news. सहदेई बुजुर्ग के युवक की बेंगलुरु में छत से गिरकर मौत

रविवार की रात खाना खाने के बाद जब वह सोने के लिए जा रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और गिर गया

By Shashi Kant Kumar | April 28, 2025 11:13 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की चकफैज पंचायत के चकेयाज निवासी 26 वर्षीय युवक बृजमोहन सिंह की मौत बेंगलुरु में छत से गिरने के कारण हो गयी. वह चकेयाज वार्ड संख्या 12 निवासी अरविंद सिंह का छोटा पुत्र था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि बृजमोहन बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. रविवार की रात खाना खाने के बाद जब वह सोने के लिए जा रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह छत पर ही गिर गया. गिरने से उसके सिर में पीछे से गंभीर चोट लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायलावस्था में तुरंत इलाज के लिए बेंगलुरु में ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बृजमोहन तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसका बड़ा भाई संजय सिंह सेना में कार्यरत है. बृजमोहन की शादी लगभग दो वर्ष पहले ही हुई थी. उसकी सात माह की एक छोटी पुत्री भी है जिसका नाम पीहू है. बृजमोहन ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पत्नी मुस्कान कुमारी, मां रूबी देवी, भाई आनंद मोहन, रितेश सिंह समेत अन्य सभी परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के बाद बेंगलुरु से घर पर लाया जाएगा. फिलहाल, ग्रामीण और परिजन बृजमोहन का शव आने का से इंतजार कर रहे हैं. वहीं पूर्व मुखिया सुभाष सिंह, उप सरपंच राकेश साह, उप मुखिया ठाकुर विकास सिंह, वार्ड सदस्या संजू देवी समेत अन्य कई स्थानीय नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है