hajipur news. करेंट लगने से मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की मौत

बेलसर थाना क्षेत्र के चकगुलामुद्दीन गांव की घटना, 40 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | July 23, 2025 11:29 PM

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के चकगुलामुद्दीन गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में की गयी. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अकेला रहता था. बताया गया कि सतीश घर के पीछे स्थित मुर्गी फार्म की ओर गया था, जहां संचालक ने मुर्गियों को कुत्तों से बचाने के लिए जाली में नंगा बिजली का तार लगा रखा था. तार के संपर्क में आते ही सतीश की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. शव नीला पड़ चुका था और हाथ में जलने के निशान थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. हालांकि, मृतक के पट्टीदार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी की दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. एक पुत्री है जो शादीशुदा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है