hajipur news. कार सवार युवकों ने किया छात्रा का अपहरण, तीन पर प्राथमिकी

सराय थाना क्षेत्र के सरसई मलंग स्थान के निकट से एक क्रेटा गाड़ी पर सवार युवकों द्वारा एक छात्रा के अपहरण का मामला आया है

By Shashi Kant Kumar | June 9, 2025 11:05 PM

भगवानपुर. सराय थाना क्षेत्र के सरसई मलंग स्थान के निकट से एक क्रेटा गाड़ी पर सवार युवकों द्वारा एक छात्रा के अपहरण का मामला आया है. इस संबंध में अपहृता की मां ने सराय थाने में आवेदन देकर तीन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी कराते हुए अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से उनके साथ उनकी 25 वर्षीय पुत्री व स्नातक की छात्रा एडमिट कार्ड लाने के कालेज गयी थी. कालेज से एडमिट कार्ड लेकर लौट रही थी. आरोप लगाया है कि उसी दौरान सरसई मलंग स्थान के समीप पहुंचने पर एक क्रेटा गाड़ी आकर रुकी. उस गाड़ी से सराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार सराय निवासी रोहित कुमार, उसके भाई राजन कुमार तथा अमित कुमार गाड़ी से उतरे और पुत्री को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद हथियार का भय दिखाते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है