hajipur news. गमछे से गला घोंटकर युवक की हत्या
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में मंगलवार की दोपहर एक युवक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी, मृतक जितेंद्र कुमार बरियारी निवासी कैलूराम का पुत्र था
हाजीपुर.
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में मंगलवार की दोपहर एक युवक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. युवक की हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैंकड़ों लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक जितेंद्र कुमार जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरियारी गांव निवासी कैलूराम का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सुबह घर से निकाला था. लगभग 11 बजे के आसपास कुछ ग्रामीण दियारा क्षेत्र से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक युवक का शव पड़ा देखा. शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए थे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों दी. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. युवक के गले में गमछा लपटा था और नाक से खून भी आ रहा था. बदमाशों ने गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. परिजनों ने घटना की सूचना जुड़ावनपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले जमीन विवाद को लेकर जितेंद्र का उसके चाचा के साथ मारपीट हुई थी. जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या की गयी है.क्या कहते है पदाधिकारीइस संबंध में जुड़ावनपुर थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान युवक के गले में गमछा लिपटा था और नाक से खून आ रहा था. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
गौरव श्रीवस्तव,
जुड़ावनपुर थाना प्रभरीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
