युवक की चाकू मारकर हत्या

थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में शुक्रवार की शाम मुर्गा का मीट कम कीमत पर नहीं देने के कारण एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही इनायतनगर गांव निवासी लालू मियां का 25 वर्षीय पुत्र मो इम्तियाज के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशितों ने मुजफ्फरपुर- हाजीपुर एनएच 22 को जाम कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 10:25 PM

गोरौल- थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में शुक्रवार की शाम मुर्गा का मीट कम कीमत पर नहीं देने के कारण एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही इनायतनगर गांव निवासी लालू मियां का 25 वर्षीय पुत्र मो इम्तियाज के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशितों ने मुजफ्फरपुर- हाजीपुर एनएच 22 को जाम कर दिया. आक्रोशित आरोपित की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. लोग एनएच पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक भटौलिया गांव स्थित सड़क किनारे मो इस्लाम के मुर्गा दुकान पर काम करता था और शुक्रवार को भी वह मीट बेच रहा था. इसी दौरान कि भटौलिया गांव के ही मिथिलेश साह उर्फ मिठ्ठू साह का पुत्र प्रिंस कुमार उसकी दुकान पर पहुंचा और कम दाम में मुर्गा का मीट देने का दबाब बनाने लगा. इम्तियाज ने कहा कि यह दुकान उसकी नहीं है, बल्कि वह इस दुकान पर मजदूरी करता है. कीमत कम कर देने पर दुकान मालिक उसके मजदूरी से उतना रुपया काट लेगा. इतने पर प्रिंस भड़क गया और चाकू से सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इम्तियाज को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के खबर मिलते ही मृतक के परिजन सहित सैकड़ो ग्रामीण गोरौल चौक पर पहुंच गए और हाजीपुर-मजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एनएच के दोनों लेन पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित शव को सड़क पर रखकर आरोपित की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि गंजहाट से मौन जाने वाली सड़क में भटौलिया गांव के निकट कई मीट- पराठें की दुकानें खुली हुई है. इन दुकानों में ग्राहकों को खुलेआम शराब पड़ोसी जाती है. अपराधी इन्ही सब दुकानों में खाते पीते है और बड़ी बड़ी घटनाओं का अंजाम देते है . वहीं सड़क जाम होने से एनएच के दोनों लेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक लगे सड़क जाम के हटते ही यातायात को शुरु हुआ. तीन वर्ष पूर्व शादी, दो वर्ष एवं छह माह के हैं दो पुत्र मृतक की शादी तीन साल पूर्व ही हुई थी. उसकी पत्नी सफीना का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक का दो वर्षीय पुत्र असमद एवं 6 माह के असद केवल रो रहा है. उसे कुछ पता नहीं कि अब उसके माथे से पिता का साया उठ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है