hajipur news. दोस्त के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहे युवक को मारी गोली
घायल युवक विक्की कुमार बरांटी थाना क्षेत्र के उत्तरी बरांटी गांव निवासी शिवजी राय का पुत्र है
राजापाकर. बरांटी थाना क्षेत्र के उत्तरी बरांटी के मुशहरी पुराना रेलवे ढाला नंबर 45 के समीप बुधवार को बदमाशों ने एक युवक को गोली कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली युवक के पैर में लगी. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक विक्की कुमार बरांटी थाना क्षेत्र के उत्तरी बरांटी गांव निवासी शिवजी राय का पुत्र है. युवक का कहना है कि बदमाशों ने मोबाइल में वीडियो बनाने का आरोप लगा युवक को गोली मारी थी.
वीडियो बनाने का आरोप लगाकर मारी गोली
घायल युवक ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि अपने साथी के साथ गाछी में मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंच कर मोबाइल पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. घायल युवक ने बताया कि सभी बदमाश ट्रेन से शराब ले कर आते हैं और गांव में बेचते हैं. मारपीट के दौरान बदमाशों ने युवक का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया था. इसी बीच एक बदमाश ने विक्की पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद खून से लथपथ होकर वह गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को जुटते देख सभी बदमाश फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरांटी थाना की पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
