hajipur news. बहन को हाजीपुर स्टेशन छोड़ने जा रहे युवक की मौत

मृतक राज कुमार साह औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोड़ी मड़ई निवासी अकुल साह का पुत्र था, ऑटो से उतरने के दौरान तबीयत खराब हुई और वह गिर गया

By Shashi Kant Kumar | June 11, 2025 10:29 PM

हाजीपुर. बहन और बहनोई को हाजीपुर स्टेशन छोड़ने जा रहे भाई की बुधवार की दोपहर स्टेशन के पास गिरकर मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक राज कुमार साह औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोड़ी मड़ई निवासी अकुल साह का पुत्र था.

राजस्थान जा रहे थे बहन-बहनोई

इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी और दामाद राजस्थान जाने वाले थे. दोपहर में राज अपने बहन और बहनोई को ऑटो से हाजीपुर स्टेशन छोड़ने के लिए गया था. हाजीपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान अचानक राज की तबीयत खराब हो गयी और गिर पड़ा. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. लोगो की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आननन- फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में राज का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने पूछे जाने पर बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हीट वेव के कारण मौत भी हो सकती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है