hajipur news. घर में लाइट जलाने के दौरान करेंट की चपेट में आया युवक, मौत

बरांटी थाना क्षेत्र के अंधरबाड़ा गांव मामला, मृतक विवेक कुमार, मदन भगत का 28 वर्षीय पुत्र था

By SHEKHAR SHUKLA | October 21, 2025 6:52 PM

राजापाकर

. बरांटी थाना क्षेत्र के अंधरबाड़ा गांव में घर में दीपावली के तैयारी कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी. युवक के करंट की चपेट में आने से मौत की सूचना आसपास के लोगों को मिलते ही काफी संख्या में लोग मृतक के घर पर जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक विवेक कुमार, मदन भगत का 28 वर्षीय पुत्र था. उसके परिजनों ने बताया कि दीपावली को लेकर वह लाइट से घर की सजावट कर रहा था. लाइट लगाने के दौरान बिजली के तार को दांत से छीलने के दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.

इन्वर्टर से सप्लाइ काटना भूल गया था विवेक

मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के मेन बोर्ड से बिजली काट दिया था, लेकिन इनवर्टर का लाइन चालू था, जिसके कारण करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना बरांटी थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची बारंटी थाने की मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि विवेक दो भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा भाई था. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है