hajipur news. दोस्त को बचाने के दौरान नदी में डूबा युवक, मौत
मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के पुखरौली गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बालाजी मठ के समीप अपने तीन दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान एक युवक नदी में डूब गया. घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के पुखरौली गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया.
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बचपन में ही अंकित की मां कर मौत हो गयी थी. अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मां की मौत के बाद तीनों भाई सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय स्थित अपने नानी के घर ही रहते थे. सुबह तीन दोस्तों के साथ बालाजी मठ के समीप स्नान करने गया था. नदी में स्नान करने के दौरान उसका एक दोस्त नदी में डूबने लगा. दोस्त को नदी में डूबता देख, उसे बचाने के दौरान वह खुद ही नदी के गहरे पानी में डूब गया. युवक के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गए. लोगों की मदद से अन्य को नदी से बाहर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मगर, अंकित को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाला. युवक की हालत गंभीर देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था
सदर अस्पताल में अंकित का शव देख मृतक के पिता को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बिहार पुलिस की तैयार कर रहा था. उसने बिहार पुलिस की दौड़ भी निकाल ली थी. अंकित के मौत की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
