hajipur news. ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप

पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर बहुआरा गांव में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी, मृतक अंकित कुमार मुजफ्फरपुर जिले के शंभा गांव निवासी नंद कुमार सहनी का 25 वर्षीय पुत्र था

By SHEKHAR SHUKLA | October 15, 2025 7:05 PM

हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर बहुआरा गांव में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक अंकित कुमार मुजफ्फरपुर जिले के शंभा गांव निवासी नंद कुमार सहनी का 25 वर्षीय पुत्र था. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.

इस संबंध में मृतक के पिता नंद कुमार सहनी ने बताया कि एक साल पहले की उनके पुत्र की शादी हुई थी. शादी के कुछ माह के बाद अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था, जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने घर चली गयी थी. कई बार अंकित अपनी पत्नी को लाने का प्रयास किया था, मगर उसकी पत्नी तैयार नहीं हुई. मृतक की पत्नी का कहना था की उसका पति कोई काम नहीं करता है. इसके साथ नहीं रहना है. मंगलवार की सुबह अंकित ने अपने घर वालों को बताया था कि उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बुलाया है. जिसके बाद वह अपने मुजफ्फरपुर स्थित घर से पातेपुर स्थित अपनी ससुराल के लिए निकल गया था.

ससुरालवालों ने दी तबीयत खराब होने की सूचना

मंगलवार की देर शाम अंकित के सुसरालवालों ने मृतका के पिता को फोन कर सूचना दी थी कि अंकित की तबीयत काफी खराब है. उसे डॉक्टर के पास ले कर जा रहे हैं. मृतक के घर पर सूचना मिलते ही मृतक के पिता व घर के अन्य सदस्य अंकित की ससुराल पहुंचे, जहां उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा था. इसके बाद मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पातेपुर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या उसके ससुराल वालों ने जहर देकर की है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है