hajipur news. शौच करने गये युवक की पोखर में डूबने से मौत
मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह गांव निवासी रमेश कुमार साह के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप हुई
By Shashi Kant Kumar |
October 3, 2025 10:48 PM
सराय. सराय थाना क्षेंत्र के पौरा मदन सिह गांव स्थिति पोखर में गुरुवार शाम शौच करने गये एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह गांव निवासी रमेश कुमार साह के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप हुई.
...
मिली जानकारी के अनुसार सोने घर के समीप ही एक पोखर के समीप शौच के लिए गया था. इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और पोखर में गिर गया. युवक का पोखर में गिरते देख जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते वहा गहरे पानी में डूब चुका था. घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. इधर युवक के घर पर सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में युवक के परिजन पोखर के समीप पहुंचे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सराय थाने की पुलिस व स्थानीय गोताखोरो की मदद से लगभग दो घंटे के काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पोखर से बाहर निकाला गया. युवक का शव पोखर से बाहर आते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है