hajipur news. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

पातेपुर प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर रोड पर डभैच्छ चौक स्थित आर्य कॉलेज के पास हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | May 28, 2025 10:03 PM

हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर रोड पर डभैच्छ चौक स्थित आर्य कालेज के पास सामान खरीदकर घर लौट रहे युवक की मंगलवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान डभैच्छ वार्ड संख्या सात निवासी मोहम्मद मोसीम के पुत्र मोहम्मद अमन उर्फ अमानुल्लाह के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. उसके भाई की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिकी में बताया गया है कि डभैच्छ वार्ड संख्या सात निवासी मोहम्मद मोसीम के पुत्र मोहम्मद अनजार ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद अमन उर्फ अमानुल्लाह कुछ सामान खरीदने के लिए मंगलवार की शाम छह बजे के करीब महुआ गया था. महुआ से लौटने के क्रम में आर्य कालेज के समीप रात करीब दस बजे एक होटल से चाय पीकर पैदल घर लौट रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. जिससे से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए महुआ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही घायल युवक दम तोड़ दिया. युवक छह भाई- बहनों में चौथे स्थान पर था. डभैच्छ चौक स्थित पिता की मोटरसाइकिल गैरेज पर रहकर पिता का हाथ बंटाता था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया पति वीरु राय, राजद के युवा नेता गौतम कुमार आदि ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है