hajipur news. लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि
राजापाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी
राजापाकर. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दीपावली के संध्या व्यापारी वर्ग के लोगों ने अपने दुकान के साफ सफाई कर माता लक्ष्मी एवं गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया एवं भगवान से सुख समृद्धि की दुआ मांगी. वहीं राजापाकर बाजार पोस्ट ऑफिस चौक परिसर में लगभग 100 वर्षों से प्रतिस्थापित माता लक्ष्मी एवं अन्य देवी देवताओं की भव्य मूर्ति स्थापित कर दीपावली के शाम पूजा अर्चना की गई. पंडित सह आचार्य दिग्विजय तिवारी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कराई गई. यजमान के रूप में ओमनाथ गुप्ता सहित अन्य परिजनों ने पूजा अर्चना कर माता लक्ष्मी से धन्य धान्य सुख समृद्धि की अर्जी किया. मौके पर उपस्थित माता लक्ष्मी पूजा समिति अध्यक्ष ओंकार नाथ गुप्ता, अनिल कुमार, लोकनाथ कुमार, ओमनाथ गुप्ता, आदित्य राज, सनी कुमार, अन्नी कुमार, अनिल कुमार सहित अनेक लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
