hajipur news. संदिग्ध परिस्थिति में घर में मिला विवाहिता का शव

बरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव की घटना, मृतका के पिता ने दहेज के लिए ससुराल वाले पर लगाया हत्या का आरोप

By SHEKHAR SHUKLA | August 22, 2025 6:31 PM

हाजीपुर. बरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में शनिवार की सुबह एक विवाहिता का शव उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. महिला की मौत की सूचना आसपास के लोगों को मिलते ही काफी संख्या में लोग मृतका के घर पर जुट गये. मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची बंराटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका सीमा कुमारी बंराटी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी शिव दयाल राय की पत्नी थी.

2019 में हुई थी शादी

इस संबंध में मृतका के पिता पांचू राय ने बताया कि 2019 में अपने बेटी की शादी शिव दयाल राय के साथ की थी. शादी के बाद सीमा का पति बाहर कमाने के लिए चला गया था. शादी के कुछ साल के बाद से ही सीमा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. मृतका की सास, ननद और ननदोई रविंद्र राय मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उसके ससुराल वाले सीमा से कभी मवेशी खरीदने के लिए, तो कभी कुछ और काम के लिए मायके से रुपये की मांगकर लाने का दबाव बनाते थे. विरोध करने पर उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. जिसकी शिकायत सीमा ने अपने घर पर कई बार की थी.

रुपये मांगने का विरोध करने पर की थी मारपीट

गुरुवार को मृतका की सास, ननद और ननदोई ने सीमा से रुपये की मांग की थी. विरोध करने पर उक्त सभी लोग उसके साथ मारपीट किया. जिसकी सूचना सीमा ने अपने पिता को फोन पर दी थी. घटना की जानकारी के बाद मृतका के पिता व घर के अन्य सदस्य बेटी के ससुराल जाने वाले थे. इसी दौरान अहले किसी ने फोन कर सूचना दिया था कि आपके बेटी की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के पिता व घर के अन्य सदस्य सीमा के ससुराल पहुंचे. जहां विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर में पड़ा था. घर के सभी लोग फरार थे. मृतका के पिता ने घटना की सूचना बंराटी थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची बंराटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है