hajipur news. शौच के लिए गयी महिला संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मृतका रजिया देवी मथुरा गांव के हरेंद्र राम की 50 वर्षीय पत्नी थी
बिदुपुर. बिदुपुर थाने के मथुरा गोखुला गांव में शनिवार की सुबह शौच करने गयी एक महिला की गर्दन दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए बिदुपुर सीएचसी ले गयी और मामले की छानबीन में जुट गयी.
मृतका रजिया देवी मथुरा गांव के हरेंद्र राम की 50 वर्षीय पत्नी थी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रजिया देवी अहले सुबह शौच करने के लिए घर से निकली थी. लोगों ने बगलगीर गोखुला गांव निवासी हरिचरन सिंह पर लुंगी से महिला की गर्दन मेंं फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि नाबालिग लड़के पीयूष कुमार और प्रिंस कुमार उसे महिला की हत्या करते देख लिया और अपने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद आक्रोशित परिजन लाठी-डंडे लेकर घटना स्थल पर पहुुंच कर आरोपी हरिचरन सिंह को पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.जमीन विवाद है घटना का कारण
मामले की छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, दूसरी ओर आरोपी के पिता लाल बाहदूर सिंह ने पुलिस को बताया कि 1965 के दशक से उनके परिवार से जमीन विवाद चल रहा है और अभी भी मामला न्यायालय में लंबित है. प्रत्येक सुबह वह अपने खेत मे टहलने जाते हैं और आज भी गए थे. जैसे ही खेत मे गए महिला के परिवार के सदस्यों ने घेर लिया और सभी लाठी डंडे से प्रहार करने लगे, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए.इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रह है. पुलिस घटना के सभी सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
