hajipur news. प्रेमी संग फरार महिला बरामद, पति संग जाने से किया इन्कार

महिला के पति नीरज कुमार ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना अंतर्गत रमनगरा गांव में हुई थी

By Shashi Kant Kumar | April 25, 2025 11:22 PM

गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल गांव से अपने प्रेमी के साथ फरार हुई एक महिला को गोरौल पुलिस ने शुक्रवार को थाने के ही बहादुरपुर से बरामद कर लिया. पुलिस ने महिला के प्रेमी राजीव कुमार को भी गिरफ्तार कर थाने ले आयी. महिला के पति नीरज कुमार ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना अंतर्गत रमनगरा गांव में हुई थी. वह अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने गांव लाया था. गांव के बगल में रहने वाले राजीव कुमार का उनके घर आना-जाना था. इसी दौरान नीरज की पत्नी राजीव को दिल दे बैठी और कई महीनों तक छुप-छुप कर मिलने के बाद लगभग पांच दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. जब पति नीरज को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले की जांच कर रहे एसआई अभय शंकर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी और प्रेमिका को पकड़कर थाने ले आये. उधर, फरार महिला का पति और ससुर सहित अन्य ग्रामीण भी थाने पहुंच गए. थाने में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब बरामद महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही, जबकि उसका पति उसे अपने साथ वापस ले जाने में आनाकानी कर रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस वाले महिला के माता-पिता को बुलाने की बात कह रहे थे. अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि बरामद महिला को अभी किसी के हवाले नहीं किया जाएगा, जब तक उसके माता-पिता थाने नहीं आ जाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है