hajipur news. प्रेमी के शादी से इंकार व अश्लील वीडियो वायरल करने पर युवती ने पेट्रोल छिड़क लगायी आग
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में पीएमसीएच की गयी रेफर
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. दो साल से प्रेम प्रसंग में रहने के बाद प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद प्रेमिका एक खौफनाक कदम उठाया और खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही घर वालों की नजर लड़की पर पड़ी और लड़की को जलते देखा तो परिवार वाले भी शोरगुल करने लगे, देखते ही देखते आसपास के लोग भी वहां जुट गए. स्थानीय लोगों और परिजनों ने लड़की के शरीर से आग बुझाया और उसे इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर ने भी प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में घायल की मां ने बताया कि पिछले दो वर्षों से पटना के रहने वाले कौशल कुमार से प्रेम करती थी. लेकिन प्रेमी कौशल द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया गया और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इसके बाद हम लोग महिला थाना पर गए लेकिन न्याय नहीं मिला. अगर पुलिस अगर मदद करती तो आज हमारे बेटी का यह हाल नहीं रहता. इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. घटना का पता लगाया जा रहा है. अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
