hajipur news. पिकअप की ठोकर से महिला की मौत

लालगंज थाना क्षेत्र की पुरैनियां पंचायत का मामला, महिला की पहचान पुरैनिया पंचायत के सोना सहनी उर्फ सोनेलाल सहनी की 45 वर्षीय पत्नी देवकलिया देवी के रूप में हुई

By Abhishek shaswat | June 12, 2025 7:00 PM

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र की पुरैनियां पंचायत में गुरुवार को पिकअप के ठोकर लगने से सड़क पार कर रही एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन- फानन में ग्रामीणों ने लालगंज के रेफरल अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत महिला की पहचान पुरैनिया पंचायत के सोना सहनी उर्फ सोनेलाल सहनी की 45 वर्षीय पत्नी देवकलिया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उधर पिकअप से ठोकर लगने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. मौत की खबर परिजनो को मिलने के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है. यही कारण है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं होते रहती है. हालांकि पिकअप चालक की पहचान कर ली गयी है. परिजनों ने बताया कि स्थानीय लालगंज थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदक द्वारा आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है