hajipur news. स्काॅर्पियो की ठोकर से महिला की मौत, दामाद जख्मी

भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा के समीप हुआ हादसा, मृतका बलकेशीया देवी सोनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी

By Shashi Kant Kumar | May 24, 2025 11:17 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा के समीप स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगो की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत बताया. मृतका बलकेशीया देवी सोनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने दामाद जितेंद्र कुमार के साथ मुजफ्फरपुर से बाइक से लौट रही थी. इसी दौरान भगवानपुर अड्ड के समीप -मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. स्काॅर्पियो बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इधर घटना के बाद जबतक लोग जुटते स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायल महिला को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, मगर सदर अस्पताल पहुंचने से पहले की महिला की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है