hajipur news. बस की ठाेकर से बाइक सवार महिला की मौत, युवक घायल

कटहरा थाना क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में स्थित करौना चौक के समीप हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | July 26, 2025 11:07 PM

चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में स्थित करौना चौक के समीप बस की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान कैला जलाल गांव निवासी संजीत राय की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गयी. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों के मदद से तालसेहान सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं. मौके से बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर महुआ थाना क्षेत्र के फुलार चौक पर बस को घेर लिया. बस के ठोकर से हुई मौत की सूचना पर कटहरा थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर महुआ -मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के करौना चौक के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही बस के ठोकर से बाइक सवार महिला कटहरा थाना क्षेत्र के कैला जलाल गांव निवासी संजीत राय के 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बाइक चालक महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव निवासी धनेश्वर पासवान के पुत्र गोलू पासवान जख्मी हो गया. मालूम हो कि जख्मी गोलू पासवान का ननीहाल घटना स्थल के समीप स्थित मथना माल गांव में होने के कारण स्थानीय लोगों ने पहचान की. जिसे जख्मी देख स्थानीय लोगों ने ताल सेहान सीएचसी भेज दिया. लेकिन मृतक महिला की पहचान कटहरा थाना पुलिस के पहुंचने पर मृतक के पास से बरामद पर्स में रखें पति-पत्नी के आधार कार्ड से की गयी. जिसकी सूचना परिजनों को दिया गया. इधर आक्रोशित लोगों ने महुआ -मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लेकिन कटहरा थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मदद से आक्रोशित लोगों को समझाकर आवागमन चालू करने में सफल रहे. बताया गया कि महिला बाइक से कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली गांव स्थित अपने मायके जा रही थी. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतका को तीन पुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है