hajipur news. ट्रक की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत, बेटी जख्मी
हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के यादव द्वार के समीप गुरुवार की सुबह हुआ हादसा
हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के यादव द्वार के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी.
मृतक सीता देवी सदर थाना क्षेत्र के चकबालाधारी गांव निवासी थी. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि सीता देवी अपने बेटी को डॉक्टर से दिखाने के लिए अपने पुत्र रोहित के साथ बाइक से सदर थाना क्षेत्र के यादव द्वार स्थित एक निजी अस्पताल गयी थी. यादव द्वार के समीप मां और बेटी सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गयीं. घटना के बाद घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने यादव द्वार के समीप सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण हाजीपुर- महुआ मुख्य मार्ग पर जाम लग गया था. इधर जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने -बुझाने में जुट गयी, मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नही थे. वे लोग घटना स्थल पर किसी बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड्डे थे. लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत व उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर वाहनो का परिचालन शुरू हो सका. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप गया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
