hajipur news. फंदे से लटक कर महिला ने की खुदकुशी

लालगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली में हुई घटना, मृतका की पहचान मोनू रजक की 19 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है

By Shashi Kant Kumar | June 9, 2025 11:08 PM

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली मुहल्ले में सोमवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के पटवा टोली स्थित निवासी मोनू रजक की 19 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लालगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली निवासी मोनू रजक की पत्नी अपने घर मे सीढ़ी घर में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या ली. जब छोटे बच्चे ने छत पर जाकर देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे लटकी हुई है. यह देखकर घर लोगों को बताया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को फंदे से निकाला. घटना की सूचना लालगंज थाना को दी गई. सूचना पर लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका का मायका समस्तीपुर जिला है. इसकी शादी तकरीबन आठ माह पहले हुई थी.हालांकि मृतका का पति गांव में ही रहकर टेंट में काम करता है. इसी बीच यह घटना घट गई. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है