hajipur news. महनार विस क्षेत्र को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा : इ रबिंद्र
राजद प्रत्याशी इ रबिंद्र सिंह ने बुधवार को महनार विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया
हाजीपुर. महनार विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी ने चुनाव को लेकर अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. राजद प्रत्याशी इ रबिंद्र सिंह ने बुधवार को महनार विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान इन्होंने विशनपुर बेदौलिया, रसलपुर पुरुषोत्तम, मुकुन्दपुर भाथ एवं खोपी पंचायत में लोगों से मिलकर मतदान की अपील की. इन्होंने गांव- गांव घर-घर जाकर लोगों से सीधे संवाद किया. उनके सुख-दुख में साझेदारी का वादा और महागठबंधन की नीतियों एवं विजन से जनता को अवगत कराया. इस दौरान इन्होंने कहा कि यह चुनाव महनार के स्वाभिमान और विकास का चुनाव है. जनता का अपार प्रेम और विश्वास मुझे नई ऊर्जा देता है. महागठबंधन की एकजुटता और जनता का आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इस दौरान इन्होंने जनता से आशीर्वाद एवं समर्थन की अपील की और भरोसा दिलाया कि महनार विधानसभा को विकास, सम्मान और सेवा की नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वे हर पल समर्पित रहेंगे. इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान दारोगा ठाकुर, डा अरुण पाल, निक्कू सिंह, प्रमोद सहनी, अरुण सहनी, अखलेश पाल, शंकर पासवान, संजय सिंह, मोहन दास, रणजीत चौधरी, हीरा साह, लक्ष्मण महतो, ढुल्लू राम, सुरेंद्र पंडित आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
