hajipur news. सड़क पर जलजमाव से आवागमन में परेशानी

गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग स्थित मौका चौक के समीप सड़क पर घुटने भर जलजमाव होने से राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 4, 2025 7:22 PM

पटेढ़ी बेलसर. गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग स्थित मौका चौक के समीप सड़क पर घुटने भर जलजमाव होने से राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गोलंबर से पूरब करीब 50 फीट दूरी तक इस मार्ग में जल जमाव हो गया है. बरसात के कारण पानी सड़क पर जमा हो गया है, जिसके चलते रोजाना बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं तथा पैदल चलने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के दोनों किनारे पर मिट्टी सड़क से ऊंची है तथा नाला व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है और मुख्य सड़क पर ही जमा हो जा रहा है. जिससे खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और अधिक उम्र के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पथ निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था कराने तथा नाला निर्माण कराने की मांग की है, ताकि सड़क पर जल जमाव की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है