Video: बिहार में हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे दामाद जी, बैंड-बाजे के साथ हुआ शाही स्वागत

Video: हाजीपुर में एक भाई ने अपनी बहन और बहनोई को शादी के बाद हेलीकॉप्टर से घर बुलाया. वहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गईं. देखें वीडियो...

By Anand Shekhar | February 17, 2025 1:47 PM

Video: बिहार के वैशाली जिले में एक अंचल अधिकारी दामाद अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा. यहां पहुंचने पर बैंड-बाजे के साथ उसका भव्य शाही स्वागत किया गया. बिहार में यह पहला मौका है जब शादी के बाद कोई दामाद हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा है. घटना जिले के राजापाकर प्रखंड के रामपुर रत्नाकर उर्फ ​​सरसई गांव की है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भाई ने बहन-बहनोई को हेलिकॉप्टर से बुलवाया

दरअसल, सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के बेटे कृष्णा शर्मा ने अपनी बहन और बहनोई को शादी के बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें अपने पैतृक घर बुलाया था. हेलीकॉप्टर से उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां और प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई थीं. इस दौरान सरसई थाना प्रभारी मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात दिखे. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-17-at-1.20.08-PM.mp4
हेलिकॉप्टर से उतरते बेटी दामाद (वीडियो-कैफ अहमद, हाजीपुर)

मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी हैं धीरज

बता दें कि कृष्णा शर्मा के बहनोई धीरज राय मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर तैनात हैं. वो उत्तर प्रदेश के बलिया से हेलिकॉप्टर में सवार होकर वैशाली के ​​सरसई गांव पहुंचे थे. जहां उनके स्वागत में की गई तैयारी देख वो गदगद हो गए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-17-at-1.20.17-PM.mp4
गांव में पहुंचा हेलिकॉप्टर (वीडियो-कैफ अहमद, हाजीपुर)

देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से आते देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े थे. हेलीकॉप्टर के सरसई गांव पहुंचते ही लोगों ने बेटी सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय का फूल-मालाओं और बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया. उन्हें हेलीपैड से कार द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें: Viral Video : चलती ट्रेन में चढ़ रहा था युवक, फिसलने के बाद जाने लगा पटरी पर, देखें फिर क्या हुआ

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-17-at-1.20.16-PM.mp4
दामाद के स्वागत में पहुंचे ग्रामीण (वीडियो-कैफ अहमद, हाजीपुर)

पूरे परिवार ने की हेलिकॉप्टर की सवारी

घर पहुंचने पर नवविवाहित जोड़े का आरती कर पारंपरिक स्वागत किया गया. हेलीकॉप्टर यहां करीब एक घंटे तक रुका. इसके बाद कृष्णा शर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में सवारी की.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: खेत में पानी पटाने गए अधेड़ की गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस