hajipur news. वाॅच टावर, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से होगी घाटों की निगरानी

छठ पूजा के लिए घाटों पर तैयारी पूरी, चेंजिंग रूम व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था

By Shashi Kant Kumar | October 25, 2025 11:45 PM

हाजीपुर. छठ पूजा के लिए नदी घाटों को दुरुस्त कर उन्हें स्वच्छ बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. घाटों पर नगर परिषद की ओर से चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही वाच टावर बनाये गये हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था की गयी है. घाटों पर सुरक्षित स्नान के लिए नदी में डबल लेयर बैरिकेडिंग की गयी है. जिला प्रशासन लगातार इन कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहा है. शनिवार को नगर के कौनहारा घाट से लेकर गंडक पुल घाट के बीच विभिन्न घाटों पर लाइट लगाने और बचे हुए कार्य को पूरा करने में कारीगर और मजदूर लगे थे. नगर परिषद की ओर से घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. मेटल लाइट, हेलोजन और ट्यूब लाइट से कौनहारा घाट एवं अन्य प्रमुख घाटों को जगमग किया जायेगा. नगर के कौनहारा घाट से लेकर बालादास घाट के बीच जिन घाटों को सुरक्षित घोषित किया गया है, उन सभी घाटों को समतल करने, जहां सीढ़ी नहीं है वहां कच्ची सीढ़ियां बनाने और सभी घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूरा हो गया है. खतरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर परिषद की टीम ने घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

घाटों पर तैनात रहेगी एसडीआरएफ की टीम

शहर के नदी घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. नदी में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि कौनहारा घाट से बालादास घाट तक चार मोटरबोट के अलावे लालगंज में दो, महनार में दो, बिदुपुर में दो और राघोपुर में दो मोटरबोट की व्यवस्था की गयी है. दो मोटरबोट पर छह कर्मियों की टीम बनायी गयी है. इसमें एक एसआइ, एक हवलदार और चार जवान होंगे. घाटों पर अर्घ के लिए पहुंचने वाले छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को जाने-आने में कठिनाई नहीं हो, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कई जर्जर सड़कों की मरम्मत करायी गयी है. इससे आवागमन में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है