जिले में छह नवंबर को मतदान

सूबे में सोमवार के दिन चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गसह है. इसके लिए निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है. दो चरण में होने वाले मतदान के बीच जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के दौरान 6 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 10:16 PM

जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के दौरान छह नवंबर को मतदान कुल 3106 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 32 हजार 463 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले में दो केंद्रों पर 14 नवंबर को होगी मतगणना हाजीपुर. सूबे में सोमवार के दिन चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गसह है. इसके लिए निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है. दो चरण में होने वाले मतदान के बीच जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के दौरान 6 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी. जिला मुख्यालय में दो स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. इसके पूर्व 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो 17 अक्टूबर तक नामांकन के अंतिम तिथि तक चलेगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार की शाम में कार्यालय कक्ष में इस संबंध में जानकारी दी. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु प्रेस नोट सोमवार को जारी कर दिया गया है. प्रेस नोट जारी होने की तिथि से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी. चुनाव आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. पेड न्यूज, भ्रामक रिपोर्टिंग या अवैध प्रचार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मीडिया का सहयोग मतदाता तक सही और पारदर्शी जानकारी पहुंचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम और वीवीपैट मशीनों की पूरी तैयारी हो चुकी है और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष होगी. वहीं एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता हैं. इन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर केंद्र पर पुलिस और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और तत्काल हस्तक्षेप की व्यवस्था की गयी है. हमारी प्राथमिकता है कि मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो. एसपी ने बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है