Hajipur News : विश्व साइकिल दिवस पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. रैली को अपर समाहर्ता विनोद कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 10:45 PM

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. रैली को अपर समाहर्ता विनोद कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया. रैली का उद्देश्य युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं एवं ऐसे योग्य युवाओं को प्रेरित करना था, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है. प्रतिभागियों से अपील की गयी कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. इस अवसर पर शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय हाजीपुर, जीए इंटर विद्यालय हाजीपुर एवं सहयोगी उच्च विद्यालय हाजीपुर के छात्र-छात्राओं के साथ सैकड़ों की संख्या में स्काउट-गाइड ने भाग लिया. सुबह 9 बजे रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर गांधी चौक, राजेंद्र चौक, सिनेमा रोड, यादव चौक, अनवरपुर चौक, स्टेशन चौक, रामाशीष चौक, डाक बंगला रोड होते हुए समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई. इस अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण, निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां तथा महिला और युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रम जिलाभर में आयोजित किये जायेंगे. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे इस विशेष अभियान की थीम ‘वोटर फाॅर अर्थ एवं वोट फाॅर डेमोक्रेसी’ रखी गई है. इसका उद्देश्य मतदाताओं को न केवल मतदान के प्रति जागरूक करना है, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारी से भी जोड़ना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है