hajipur news. विजयी आनंद तिवारी बने हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के 30वें जिला एवं सत्र न्यायाधीश

यह पद 28 फरवरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था. नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजयी आनंद तिवारी पटना उच्च न्यायालय में निगरानी विभाग में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:08 PM

हाजीपुर. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में विजयी आनंद तिवारी को 30वें जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यह पद 28 फरवरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था. नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजयी आनंद तिवारी पटना उच्च न्यायालय में निगरानी विभाग में थे. उन्होंने न्यायिक सेवा में 16 दिसंबर 1995 को व्यवहार न्यायालय रांची में न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय के रूप में योगदान दिया था. उसके बाद व्यवहार न्यायालय मुजफ्फरपुर में 01 जून 1998 को न्यायिक दंडाधिकारी सह एडीशनल मुंसिफ बनाए गये. इसी पद पर व्यवहार न्यायालय मधुबनी में 07 जून 2001 को पदस्थापित किए गए. फिर 23 जून 2004 को व्यवहार न्यायालय गया में एग्जीक्यूशन मुंसिफ बनाये गए. उसके बाद 3 जुलाई 2007 को व्यवहार न्यायालय दरभंगा में मुंसिफ बनाए गये. उसके बाद 11 अप्रैल 2011 को व्यवहार न्यायालय पटना में अवर न्यायाधीश बनाये गये. फिर 14 अगस्त 2014 को बिहार ज्यूडिशियल अकादमी, पटना में एडीशनल डायरेक्टर बनाये गये. इसके बाद 23 जनवरी 2015 को व्यवहार न्यायालय छपरा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए. फिर 16 अप्रैल 2018 को इसी पद पर व्यवहार न्यायालय कटिहार भेजे गये. वहीं, पर 22 अगस्त 2019 को एडीशनल प्रिंसिपल जज बनाए गए. उसके बाद 4 मार्च 2020 को व्यवहार न्यायालय बिहारशरीफ में फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज बनाए गए. फिर 23 सितंबर 2021 को व्यवहार न्यायालय बेतिया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए. उसके बाद 3 जून 2023 को पटना उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार प्रशासनिक बनाए गए. सम्प्रति पटना उच्च न्यायालय में निगरानी विभाग में 7 अक्टूबर 2024 से पदस्थापित थे. अब उन्हें व्यवहार न्यायालय हाजीपुर का 30वां जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है