hajipur news. भयमुक्त चुनाव के लिए चला वाहन चेकिंग अभियान

नियम-कानून को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों का चालान भी काटा जा रहा है

By SHEKHAR SHUKLA | October 22, 2025 6:19 PM

सराय. बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर सराय थाना क्षेंत्र में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष ने सुरज चौक, रानीपोखर चौक, टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान कार, बाइक सहित अन्य वाहनों पर सवार व्यक्ति की सीट बेल्ट, बाइक सवार का हेल्मेट आदि की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चौक चौराहा पर जांच अभियान सहित सराय थाना के समीप दंडाधिकारी शांतनु वत्सल, हृदयानंद यादव ,एसआइ रूदल यादव सहित पुलिस बल ने चेक पोस्ट पर प्रतिदिन कार, बाइक सहित अन्य वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान नियम-कानून को ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले चालकों का चालान भी काटा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है