hajipur news. सब्जी बेचकर लौट रहे विक्रेता की बाइक की ठाेकर से मौत
गोरौल थाना क्षेत्र में गोढ़िया सब्जी मंडी के समीप हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 22 पर हुआ हादसा
गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र में गोढ़िया सब्जी मंडी के समीप हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 22 पर सोमवार की सुबह बाइक की ठोकर एक सब्जी व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना गोरौल थाने की पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए गोरौल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सब्जी व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. मृतक राजकिशोर सिंह सराय थाना क्षेत्र के जाहंगीरपुर पटेढा गांव कर रहने वाला था.
सब्जी विक्रेता व बाइक सवार को सीएचसी ले गये लोग
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि राजकिशोर सिंह थाना क्षेत्र के गोढियां सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सब्जी व्यवसायी टक्कर मार दी. जिसे सब्जी व्यवसायी व बाइक सवार युवक बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गोरौल सीएचसी भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सब्जी व्यवसायी राजकिशोर सिंह को मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो बेटी एक बेटा छोड़ कर चला गया. मृतक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था.
इस संबंध में गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की थाना के गोढियां सब्जी मंडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है . वही एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
