hajipur news. एक पेड़ मां के नाम अभियान में सूबे में वैशाली जिला अव्वल

ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने के लिए गत साल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था अभियान

By Shashi Kant Kumar | September 6, 2025 10:39 PM

हाजीपुर. पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जाने वाले ””एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में वैशाली जिले ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और हरियाली के व्यापक प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने वाली वैशाली उक्त अभियान में भी शीर्ष पर है. ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने के लिए गत साल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को जिले के सभी विद्यालयों में पूरे मनोयोग से कार्यान्वित करने की शिक्षकों और छात्रों से अपील की. इन्होंने कहा कि वैशाली जिला राज्य में शीर्ष स्थान पर चयनित होकर भी अपने लक्ष्य में पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाया है. बदलते जलवायु परिवर्तन और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस अभियान में भागीदार बनने की जरूरत है. इसलिए एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है