hajipur news. विवाद में हुई मारपीट में दो महिला घायल, आठ पर एफआइआर

हरलोचनपुर सुक्की थाना के भैरोंखड़ा गांव का मामला, घायलों का पातेपुर के सामुदायिक अस्पताल में हुआ इलाज

By Shashi Kant Kumar | September 27, 2025 11:05 PM

पातेपुर. हरलोचनपुर सुक्की थाना के भैरोंखड़ा गांव में बीते गुरुवार को आपसी विवाद के कारण एक दूसरे पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों का इलाज पातेपुर के सामुदायिक अस्पताल में कराया गया, जिसमें एक घायल लड़की अंशु कुमारी को रेफर का दिया गया. मिली खबर के अनुसार थाने की भैरोखड़ा गांव की महेंद्र भगत की पत्नी रेणु देवी ने आरोप लगाया है कि पड़ोस का रहने वाले भोला शर्मा के परिवार के चार सदस्य मिलकर हमारे बेटे के साथ मारपीट करने लगे, जब वह गई बचाने तो उनके साथ लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई. वही दूसरी ओर उसी गांव की भोला शर्मा की पत्नी नीलम देवी का आरोप है कि महेंद्र भगत के परिवार के चार लोग मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे. इसी उसकी बेटी अंशु कुमारी भाई को बचाने गई तो उसके साथ बेरहमी के साथ पिटाई की गई. उसे पातेपुर से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. दोनों ओर से इस मामले में थाने में अलग अलग एफआईआर दर्ज कराकर आठ लोगों को आरोपित किया गया है. इस मामले में पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है